About Us

Profile

महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज बुराावली जनपद अमरोहा का एक प्रतिष्ठित संस्था है यह बुराावली अमरोहा पर स्थित है महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज बुराावली जनपद अमरोहा में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक छात्र-छात्राओं को विज्ञान वर्ग में शिक्षा ग्रहण करते हैं कॉलेज में भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान जीव विज्ञान की प्रयोगशाला अवस्थित है

कॉलेज का इतिहास मजीर महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज बुराावली जनपद अमरोहा की स्थापना 1917 में हुई कॉलेज में अध्ययन करने वाले पुरातन छात्र प्रशासनिक पदों पर आसीन है कॉलेज में एक बड़ा हाल इसकी शोभा बढ़ाता है कॉलेज में लगभग 20 कमरे कॉलेज का हरा भरा खुला एवं विस्तृत परिसर है कॉलेज में पढ़ कर पुरातन छात्र डॉक्टर इंजीनियर विभिन्न क्षेत्रों में देश की सेवा कर रहे हैं कालेज में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक छात्र एवं छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही है