Dear readers,
कालेज में 50 छात्रों के लिए नया छात्रावास निर्मित किया गया है। प्रधानाचार्य आवास छात्रावास अधीक्षक आवास नये बनाए गए हैं। विद्यालय में भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान जीव विज्ञान प्रयोगशाला नयी निर्मित की गई है। ताकि छात्रों को प्रभावी ढंग से पढ़ाया जा सकेn.
धन्यवाद
